Mon. Sep 29th, 2025

महराजगंज में चारु चौधरी की जनसुनवाई, महिलाओं की समस्याओं पर संवेदनशील कार्रवाई के निर्देश

महराजगंज। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत विकास भवन सभागार में जनसुनवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को सुना।जनसुनवाई के दौरान कुल 14 मामले प्रस्तुत हुए, जिनमें अधिकांश घरेलू हिंसा से संबंधित थे। इन मामलों में उपाध्यक्ष ने क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त पारिवारिक विवाद, पेंशन, और राशन कार्ड से जुड़े प्रकरण भी सामने आए, जिन पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा अनुपालन रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।योजनाओं से संबंधित मामलों में उपयुक्त प्रक्रिया पूर्ण कराकर लाभार्थियों को नियमानुसार लाभ दिलाने का निर्देश भी दिया गया। उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को महिला संबंधित मामलों में विशेष संवेदनशीलता बरतने की सलाह दी, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं बिना झिझक अपनी समस्याएं सामने रख सकें।उन्होंने कहा कि महिलाओं को कई स्तरों पर संघर्ष करना पड़ता है, ऐसे में यह आवश्यक है कि अधिकारी सहानुभूतिपूर्वक और संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ कार्य करें। मिशन शक्ति 5.0 के तहत विभिन्न विभागों से योजनाओं की जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उन्हें पूर्ण रूप से सशक्त बनाया जाए।इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ी नीतियों की जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार इस दिशा में गंभीर है और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर महिलाएं तुरंत हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए भी प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी कन्हैया यादव, क्षेत्राधिकारी सदर जे.पी. त्रिपाठी, महिला थाना प्रभारी, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, पूर्ति विभाग, वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर्स और अन्य संबंधित अधिकारी व शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।

गुरूकुल शिक्षा निकेतन – मिशन शक्ति के तहत छात्राओ को किया गया जागरूक

भिटौली/महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्याम नगर भैसी में स्थित गुरूकुल शिक्षा निकेतन में भिटौली थाना के उपनिरीक्षक पूजा सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षका कृष्णानंद तिवारी अपने टीम दीपिका शुक्ला, चंद्रापाल व मनीष कुमार के साथ छात्राओ को महिला अपराध के प्रति व महिला घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक किया, इस क्रम में उपनिरीक्षका ने छात्राओ से सीधे संवाद किया और उनकी सुरक्षा के प्रति सदैव उत्तर प्रदेश पुलिस तत्पर है का विश्वास दिलाया। उन्होंने छात्राओ को सदैव निर्भीक और सशक्त रहने अपनी बात को अपने जिम्मेदारो से साझा करने और जरूरत पड़ने पर हेल्प के लिए 1090, 112 , 1091,1098, 181 और राष्ट्रीय महिला आयोग(NCW) 7827170170 नम्बर डायल करें, जिस पर पुलिस,चिकित्सा व अन्य समस्याओ का त्वरित समाधान होगा। यह बहुत ही उपयोगी नम्बर है आप इसका उपयोग करे और सबको शेयर करे। साथ ही छात्राओ को साइबर क्राइम के बारे में भी बताया और अपने अभिभावकों के सम्मान को कभी आघात न पहुंचाने की सलाह दी। इस अवसर पर थाने की पूरी टीम उपस्थित रही। प्रधानाचार्य श्रीमती माधुरी चौरसिया ने भी छात्राओ को अपने सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे और अपने परिवार को भी जागरूक करे। विद्यालय के संचालक निलेश कुमार वर्मा व अतुल कुमार गुप्ता एवं मनीष लाल श्रीवास्तव, श्याम मोहन पटेल, रामहित गोंड , राजेश्वर प्रसाद वर्मा समीन सिद्धकी , आदि आज शिक्षकगढ़ उपस्थित रहे।

24 घंटे में योगी का तीसरा अल्टीमेटम, बोले- दंगा किया तो जहन्नुम…गजवा-ए-हिंद पर दूंगा नरक का टिकट

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने बरेली बवाल पर 24 घंटे में तीसरी बार दंगाइयों को अल्टीमेटम दिया। कहा कि यूपी में अराजकता और दंगा करने वालों को जहन्नुम का टिकट दूंगा। गजवा-ए-हिंद की कल्पना पर नरक का टिकट मिलेगा। भारत में उन महान आत्माओं के आदर्श चलेंगे, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना बलिदान दिया।

लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने एक बार फिर प्रदेश में अराजकता और दंगा फैलाने वालों को चेतावनी दी। कहा कि यूपी में ऐसा करने की हिम्मत की तो जहन्नुम का टिकट दूंगा। बरेली का हवाला देते हुए सबक लेने की नसीहत दी। उन्होंने छांगुर की कालनेमि राक्षस से तुलना करते हुए कहा कि विकास में बाधा डालने वाले राक्षसों का विनाश होगा। सपा और कांग्रेस के अराजकतत्वों से मिले होने की बात कही।

भारत में नहीं चलेगा गजवा-ए-हिंद

सीएम ने कहा कि कुछ लोग भारत में रहते हैं, लेकिन गजवा-ए-हिंद का नारा लगाकर देश के भीतर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। भारत की धरती पर ये नहीं होगा। भारत की धरती महान आत्माओं की भूमि है। यहां उन महान आत्माओं के आदर्श चलेंगे, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना बलिदान दिया है। गजवा-ए-हिंद की कल्पना करना, इसके बारे में सपना देखना भी नरक का टिकट बन जाएगा। जो लोग ऐसी गतिविधियों में लगे हैं, वे कान खोलकर सुन लें। देर-सवेर उनका भी हश्र छांगुर जैसा ही होगा।

परतावल: छात्रा से छेड़छाड़, साइकिल छीनकर भागे युवक, मामला दर्ज

रिपोर्ट:राजन पटेल, महराजगंज/परतावल। पंचायत परतावल में शनिवार सुबह स्कूल जा रही कक्षा 9 की एक छात्रा से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। छात्रा के अनुसार, कुछ युवकों ने उसे रास्ते में रोककर अश्लील हरकतें कीं, गाली-गलौज करते हुए धमकाया और उसकी साइकिल छीनकर फरार हो गए।यह घटना शनिवार सुबह करीब आठ बजे की है, जब छात्रा स्कूल जाते समय रास्ते में पड़ने वाले एक बगीचे के पास पहुंची थी। तभी कुछ मनबढ़ युवकों ने उसे रोका और अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। छात्रा के विरोध करने पर उन्होंने उसे धमकाया और जबरन उसकी साइकिल छीन ली।घटना से घबराई छात्रा ने तुरंत इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने श्यामदेउरवा थाने में पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की गई है। एंटी रोमियो टीम को सक्रिय किया गया, जिसके बाद आरोपित रामरूप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

शांति व्यवस्था भंग करने पर 9 युवक गिरफ्तार, न्यायालय को सौंपा गया

परतावल/महराजगंज, 27 सितम्बर। थाना श्यामदेउरवा क्षेत्र में शनिवार को कहासुनी के बाद हुए विवाद में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के कुल 9 युवकों को हिरासत में लिया। सभी को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है।

गिरफ्तार युवकों में अकटहवा गांव के आदित्य शर्मा, सचिन शर्मा, शिवम सिंह और युवराज पाल शामिल हैं। वहीं बरियारवा गांव से अक्षय विश्वकर्मा, मनीष राजभर, राहुल साहनी, शिवम साहनी और राज साहनी को पकड़ा गया। इनकी उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी सदर जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में की गई। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सारिका सिंह व उनकी टीम ने सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि विवाद बढ़ने पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।

आर के इंटरमीडिएट कॉलेज – मिशन शक्ति के तहत छात्राओ को किया गया जागरूक

हरपुर तिवारी/महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरपुर तिवारी में स्थित आर के इंटरमीडिएट कॉलेज हरपुर चौक में श्यामदेरवा थाना के उपनिरीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षका शारिका सिंह अपने टीम के साथ छात्राओ महिला अपराध के प्रति व महिला घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक किया, इस क्रम में उपनिरीक्षका ने छात्राओ से सीधे संवाद किया और उनकी सुरक्षा के प्रति सदैव उत्तर प्रदेश पुलिस तत्पर है का विश्वास दिलाया। उन्होंने छात्राओ को सदैव निर्भीक और सशक्त रहने अपनी बात को अपने जिम्मेदारो से साझा करने और जरूरत पड़ने पर हेल्प के लिए 1090, 112 , 1091,1098, 181 और राष्ट्रीय महिला आयोग(NCW) 7827170170 नम्बर डायल करें, जिस पर पुलिस,चिकित्सा व अन्य समस्याओ का त्वरित समाधान होगा। यह बहुत ही उपयोगी नम्बर है आप इसका उपयोग करे और सबको शेयर करे। साथ ही छात्राओ को साइबर क्राइम के बारे में भी बताया और अपने अभिभावकों के सम्मान को कभी आघात न पहुंचाने की सलाह दी। इस अवसर पर थाने की पूरी टीम उपस्थित रही। प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान ने भी छात्राओ को अपने सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे और अपने परिवार को भी जागरूक करे। विद्यालय के अध्यापको में दीपक कुमार, जितेंद्र गौंड, इनामुल्ला खान, महबूब अली,जहांउल्ला,राजेश्वर पटेल,अध्यापिकाओ में रजनी कसौधन, सोनम, नाजरा, संध्या, सरवर, हुमैरा आदि उपस्थित रही।

मिशन शक्ति फेज-5 के तहत पकड़ी दीक्षित में सीओ सदर की अध्यक्षता में चौपाल

महराजगंज। मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी दीक्षित में गुरुवार को सीओ सदर महराजगंज जय प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में एसओ भिटौली मदन मोहन मिश्रा, एसआई जितेंद्र यादव, एसआई सच्चितानंद सिंह, कांस्टेबल सोनू यादव, प्रधान प्रतिनिधि मो. हकीम खान, पूर्व प्रधान गणेश पाण्डेय सहित मिशन शक्ति केंद्र भिटौली के कर्मचारी और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से सम्बंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। सीओ सदर जय प्रकाश त्रिपाठी ने उपस्थित ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचाव, महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति से जुड़ी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की परेशानी या अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस व हेल्पलाइन नंबरों की सहायता लें। ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम के दौरान अपनी समस्याएं रखीं और अधिकारियों ने उनके समाधान का आश्वासन दिया।

छात्र से मोबाइल लूट, ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोचा

महराजगंज/भिटौली। भिटौली थाना क्षेत्र के गाँव पकड़ी दीक्षित में गुरुवार शाम करीब 7 बजे लूट की वारदात हुई। जानकारी के अनुसार उमंग यादव नामक छात्र पकड़ी–सिरसिया मार्ग पर टहल रहा था। इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उससे मोबाइल छीन लिया और भागने लगे।शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी मोबाइल लेकर फरार होने में कामयाब रहे। गुस्साए ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाश की पिटाई कर दी और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने घायल बदमाश को परतावल सीएचसी में भर्ती कराया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके से एक पल्सर बाइक भी बरामद की गई है।थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान डेरवा निवासी सोहेब खान (19 वर्ष) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।इधर, हाल के दिनों में गांवों में चोरी और लूट की अफवाहों ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।

परतावल: बिना पंजीकरण चल रहा था विजय डायग्नोस्टिक सेंटर, प्रशासन ने सील किया

महराजगंज। परतावल स्थित विजय डायग्नोस्टिक सेंटर पर बुधवार को उप मुख्य चिकित्साधिकारी (डिप्टी सीएमओ) व नोडल अधिकारी डॉ. के.पी. सिंह ने औचक निरीक्षण किया।जांच में सामने आया कि सेंटर बिना पंजीकरण और नवीनीकरण के ही अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। जब दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया तो संचालक किसी भी वैध कागज़ात को दिखाने में नाकाम रहे। निरीक्षण के समय एक्स-रे मशीन चालू अवस्था में पाई गई, जबकि अल्ट्रासाउंड मशीन बंद थी।गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए एक्स-रे कक्ष और पैथोलॉजी कक्ष को सील कर दिया।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने स्पष्ट किया कि नियमों की अनदेखी और पंजीकरण व नवीनीकरण के अभाव में यह कार्रवाई आवश्यक थी।

पिपरा खादर के पास ट्रक जलकर खाक, चालक-खलासी बाल-बाल बचे

महराजगंज/परतावल। भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरा खादर गांव के पास बुधवार को एक ट्रेलर ट्रक अचानक आग की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक में आग लगी। हादसे में ट्रक मालिक झुलस गया, जबकि चालक और खलासी कूदकर जान बचाने में सफल रहे।झुलसे मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर भिटौली और घुघली थाना पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। घटना स्थल पर आगजनी देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हो गए।